जनसेवा के लिए अनिला जी कोठारी को मिला विशेष सम्मान



जन सेवा के क्षे़त्र में कार्य कर रही समाज सेविका अनिला कोठारी को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी ओर से किए जा रहे निस्वार्थ कार्यों के लिए विशेष सम्मान दिया गया। 

यह सम्मान फैडरेशन ऑफ सोश्यल वर्क्स एंड ऑर्गेनाइजेशन तथा व्हाइट बॉक्स मीडिया की ओर से होटल मैरियट में आयोजित एनजीओ ऑनर सेरेमनी के दौरान दिया गया। समाजसेवा करने वालों को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में कैंसर केयर की चैयरपर्सन अनिला कोठारी को चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा के लिए विशेष सम्मान दिया गया। गौरतलब है कि भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों के हितार्थहेतु चल रहे एनजीओ कैंसर केयर की ओर से डोनेट ए लाइफ प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसके तहत 1 से 14 साल तक के ब्लड कैंसर से ग्रसित बच्चों को निशुल्क चिकित्सा एवं दवा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।  















कार्यक्रम के दौरान अनिला कोठारी के साथ ही 25 एनजीओ को सम्मानित किया गया, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, शराबबंदी, भष्टाचार, कन्या भ्रुण हत्या, बाल विकास, वृद्धजन कल्याण, शिक्षा व सामाजिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। मदर टेरेसा के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम को सोशल वर्कर्स डे के रूप में सेलीब्रेट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Leukemia – A type of Blood Cancer

Tips to Decrease Your Cancer Risk

कैंसर रोगियों सेवार्थ "आरोग्य धाम" की हुई शुरुआत