Posts

Showing posts from January, 2018

इन बच्चो से मिलता है हमे हौसला - कैलाश खेर

Image
बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्टी में अपनी अलग पहचान बना चुके सूफी गायक कैलाश खेर से मिलते ही कैंसर पीडित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक आ गई। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कैंसर का उपचार करवा रहे बाल रोगियों से मिलने के लिए गुरूवार को प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर हॉस्पिटल पहुंचे। कैलाश खेर ने कहा कि हमें इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए। अपने जीवन में हर दिन एक चुनौती का सामना करने वाले यह बच्चें जीवन को किस तरह से सकारात्मक रूप से लेते हुए और अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने आस-पास खुशियों को बिखेर देते हैं। इस मौके पर कैलाश खेर ने ना सिर्फ बच्चों से मुलाकात की बल्कि उन्हें उपहार देकर उनकी विशेज को पूरा भी किया। पदमश्री से सम्मानित कैलाश खेर ने इस मौके पर बच्चों की फरमाइश पर अल्लाह के बंदे हंस दे गाना गाकर फरमाइश पूरी की। कैलाश खेर ने कैंसर के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्य को लेकर चिकित्सालय वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी को बधाई दी। इस मौके पर चिकित्सा निदेशक डॉ मेजर जनरल एस सी पारीक ने चिकित्साल्य की ओर से दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। हॉस्पिटल प्र

पेलिएटिव केयर विषय पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पंन

Image
भारत सरकार की ओर से राजस्थान में पेलिएटिव केयर विषय पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एंव अनुसंधान केन्द्र में आयोजित इस छह दिवसीय कार्यक्रम  में जोधपुर जिला के चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंगकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में भगवान महावीर कैंसर चिकित्साल्य एवं अनुसंधान केन्द्र के पेलिएटिव केयर विभागाध्यक्ष डॉ अंजुम खान जोड और उनकी टीम की ओर से चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंगकर्मियों को पेलिएटिव केयर का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्टिसिपेंटस को पेलिएटिव केयर (गंभीर रोग से ग्रसित रोगियों के दर्द को कम करने वाली चिकित्सा सेवा) के बारे में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। गौरतलब है कि राजस्थान में पेलिएटिव केयर के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य  से भारत सरकार की ओर से नेशनल प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में राज्य के तीन जिलों में चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग कर्मियों को पेलिएटिव केयर के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत जोधपुर जिला से की गई है। एनएचएम मिशन डायरेक्टर नवीन जै

Symptoms of Oral Cancer

Image
Cancer is defined as the uncontrollable growth of cells that invade and cause damage to surrounding tissue. Oral cancer appears as a growth or sore in the mouth that does not go away. Oral cancer, which includes cancers of the lips, tongue, cheeks, floor of the mouth, hard and soft palate, sinuses, and pharynx (throat), can be life threatening if not diagnosed and treated early. The most common symptoms of oral cancer/precancerous lesion include: Swelling/ thickenings, lumps or bumps, non-healing ulcer on lips, gums, or other areas inside the mouth. The development of velvety white, red, or speckled (white and red) patches in the mouth. Unexplained/recurrent bleeding in the mouth. Unexplained numbness, loss of sensations, or pain/tenderness in any area of the face, mouth, or neck. Persistent ulcer on the face, neck or mouth that bleeds easily and do not heal within 2 weeks. A soreness of throat/ persistent foreign body sensation in throat. Difficulty chewing or swallo