Posts

Showing posts from August, 2020

Does the COVID-19 virus remain alive and infectious in a dead body?

Image
 Does the COVID-19 virus remain alive and infectious in a dead body? Covid-19 virus, like any other virus, lives and can remain live only inside a live cell. It depends on the functioning of live cell to live and replicate. The virus depends on the energy producing ATP of the cell by its mitochondria. The cell dies when it stops and so does the virus.  Once the infected cell is dead and its lysosomes have liberated the lytic enzymes inside the cell for autolysis, every thing inside the cell is digested. It is certain that all Covid-19 viruses inside the body cells will die with the death of the person. There is no question of these escaping the body. However, the viruses on the surface of the respiratory tract cells waiting of entry, will survive. But once the respiration stops, the nose is plugged with cotton plugs and the mouth is shut tight, the virus particles can not escape the dead body to be infectious. As regards the viruses that might be present of the surface of the dead body

ख़्वाहिशें पूरी होने पर चेहरे पर आई मुस्कान

Image
ख़्वाहिशें पूरी होने पर चेहरे पर आई मुस्कान   बच्चों के हाथों में उनकी पसंद के उपहार आते ही चेहरे पर मुस्कान और आंखों में खुशी नजर आ रही थी, मौका था भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित उपहार वितरण कार्यक्रम  का। कार्यक्रम में बैनारा उद्योग लिमिटेड के विभू जैन बैनारा जी की ओर से लगभग 40 कैंसर पीड़ित बच्चों को उनके मनचाहा उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर खुशी लाना और उपहार देकर उनके हौसलों को बढ़ाना है। इस मौके पर बच्चों को साईकिल, रिमोट कंट्रोल टॉय, वाटर फिल्टर देकर उनकी इच्छाओं को पूरा किया गया। विभू जैन बैनारा जी ने कहा कि कैंसर की बीमारी में रोगी को जिस दर्द और तकलीफ से गुजरना पड़ता है, वह मैंने अपने परिवार में देखा है। इन बच्चों के माता-पिता को मैं यह कहना चाहता हूं कि बीमारी का उपचार लेने के साथ ही डॉक्टर पर भरोसा रखें, आपका बच्चा कैंसर की जंग जरूर जीतेगा।  इस मौके पर चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्ष