हैल्दी लाइफ स्टायल के दिए टिप्स


भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और ओरियन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को हैल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। लिंकिंग रोड स्थित होटल विस्टा इंटरनेशनल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के लिए हैल्दी लाइफ स्टायल विषय पर टॉक का आयोजन किया गया।


टॉक के दौरान कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जयश्री गोयल ने स्वस्थ जीवनशैली और कैंसर रोग बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का उददेश्य महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और कैंसर के बारे में जानकारी देना था। 

इस मौके पर डॉ जयश्री गोयल ने बताया कि व्यक्ति का खान-पान और उसकी जीवनशैली उसके स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव डालती है। आज के समय में भागती-दौडती इस जीवनशैली के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण उन्हें कई बीमारियों को झेलना पडता है। डॉ गोयल ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान कैंसर रोग के कारण, प्रकार और उपचार के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट एंड सर्विक्स कैंसर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन के तरीके के बारे में बताया गया। क्लब अध्यक्ष नीता उपाध्याय ने बताया कि क्लब की ओर से हर माह महिलाओं के लिए विभिन्न अवेयरनेस और एंटरटेनमेंट से जुडे कार्यक्रम आयोजित किया जाते है।
इस मौके पर क्लब सेक्रेट्री चन्द्रा चतुर्वेदी के साथ ही सभी क्लब मैम्बर्स मौजूद थे। अंत में क्लब मैम्बर्स के लिए हैल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प के दौरान मैमोग्राफी, पैप स्केन, एक्स-रे, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल चैक किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

Leukemia – A type of Blood Cancer

Successful Surgery - World’s first case of 4 year old suffering from Ewing Sarcoma Liver Cancer

स्तन कैंसर - भ्रांतियाँ एवं तथ्य