कैंसर रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण रोगियों में संक्रमण का खतरा सर्वाधिक होता है, ऐसे में कोरोना माहमारी से बचाव के लिए इन रोगियों को विशेष रूप से एहतिहात बरतनी की आवश्यकता है। कोरोना माहमारी की रोकथाम की दिशा में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से कैंसर रोगियों के लिए हैल्थ एडवाइजरी (स्वास्थ्य निर्देशिका) जारी की गई है। इसमें चिकित्सालय प्रशासन की ओर से कैंसर रोगियों से अपील की गई है कि कोरोना माहमारी के खत्म ना होने तक, केवल आपातकालीन स्थिति में ही रोगी चिकित्सालय आए। इसके साथ ही सरकार और स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना माहमारी की रोकथाम के संबंध में जारी हो रहे निर्देशों और सुझावों का निश्चित रूप से पालन कर अपनी और अपनों की सुरक्षा करें।
पुनः चिकित्सक को दिखाने (फॉलोअप) के लिए चिकित्सालय में आने वाले रोगी, अगर आपातकालीन स्थिति ना हो तो, चिकित्सक से अपनी मुलाकात कोरोना माहमारी के खत्म होने तक स्थगित करें। चिकित्सालय प्रशासन की ओर से कैंसर रोगियों से यह अपील की गई है कि यह अस्थाई लेकिन संभावित जीवन रक्षक उपाय है जिन्हें कोरोना माहमारी के खत्म होने तक अपनाएं।
Comments
Post a Comment