आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भगवान महावीर कैंसर चिकित्साल्य में भी
आयुष्मान
भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भगवान महावीर कैंसर
चिकित्साल्य में भी
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। योजना के तहत रोगी को चिकित्सालय के सर्जिकल, मेडिकल और रेडिएशन विभाग से जुड़ी उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
योजना के तहत कैंसर का उपचार करवाने में रोगियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए चिकित्सालय में आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का अगल विभाग बनाया गया है। यहां रोगियों को योजना में शामिल चिकित्सालय सुविधाओं की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए रोगी को चिकित्सालय में भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य का एकीकरण करते हुए नवीन योजना "आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना" का प्रदेश में दिनांक 01-09-2019 से शुभारम्भ किया गया हैं। योजना के तहत सामान्य बीमारियों हेतु तीस हज़ार तथा गंभीर बीमारियों हेतु तीन लाख तक का बीमा कवर प्रति परिवार प्रति वर्ष दिया जाना है। इस योजना के अंतर्गत शामिल सुविधाएं निःशुल्क (कैशलेस) दी जाती हैं।
Comments
Post a Comment