बाल कैंसर रोगियों ने अनोखे अंदाज़ में किया क्रिसमस सेलिब्रेट
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र व कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में हर साल की भॉति इस साल भी क्रिसमस पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। कैंसर केयर सदस्याओं द्वारा सान्ताक्लॉज के मुखौटे पहनकर चिकित्सालय में उपचार करवा रहे रोगियों व बाल रोगियों के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया।
इस मौके पर बाल रोगियों की ओर से डांस, कविता और गानों की आकर्षक प्रस्तुती दी गई, हर प्रस्तुती के बाद बच्चों को उपहार दिए गए। सान्ताक्लॉज ने बच्चों को कई तरह के गेम भी खिलवाएं। बच्चों को केक, चॉकलेट आदि उपहार के रूप में वितरित किये गये। इस अवसर पर लगभग 50 बाल कैंसर रोगी उपस्थित थे।
बाल कैंसर रोगियों द्वारा केक काटा गया व उन्होंने विभिन्न तरह के मनोरंजन कार्यक्रमों का पूरे उत्साह से आनन्द लिया। चिकित्सालय में उपस्थित सान्ताक्लॉज ने रोगियों को हंसाते हुए उनके साथ डांस कर कुछ पल के लिये दर्द, दुख, तकलिफों से दूर कर ख़ुशी की लहर सी फैला दी। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों उपहार दिए गए।
Comments
Post a Comment