मनचाही इच्छा पूरी होने पर खिल उठे चेहरे
सबसे कम उम्र में ग्रैंड स्लैम खेलने वाली पहली भारतीय खिलाडी लावण्या सिंह खनूजा ने जब कैंसर पीडित बच्चों से मुलाकात करके उन्हें उपहार दिए तो सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक आ गई। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कैंसर का उपचार करवा रहे बाल रोगियों से मिलने के लिए इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर लावण्या सिंह हॉस्पिटल पहुंची। लावण्या ने बाल रोगियों के साथ लंबा समय बिताया और उन्हें उपहार देकर उनकी विषेज को पूरा भी किया। बच्चों के साथ खेले गेम्स लावण्या से मिलकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही खुषी नजर आई। किसी ने लावण्या के साथ सेल्फी ली तो किसी ने ऑटोग्राफ लिए। बच्चों का उत्साह देखकर लावण्या ने कहा कि बच्चों के साथ हमेषा बच्चा बनकर टाइम बिताने में मजा आता है, इनके साथ जब कोई हंसता है तो जिंगदी और भी खुषनुमा हो जाती है। मुझे इन बच्चों से मिलकर काफी पॉजिटीव एनर्जी मिल रही है। लावण्या ने बच्चों को यूएस ओपन ग्रैंड स्लेम साइन की टेनिस बॉल भी गिफ्ट की जिसे पाकर बच्चें काफी खुष हुए। हॉस्पिटल प्रषासन की ओर से बच्चों को उपहार देने और स...