कठपुतलियों की कहानी से चेहरे पर आई मुस्कान
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में शनिवार को बाल कैंसर रोगियों के लिए कठपुतलियों द्वारा स्टोरी टेलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसिज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट एंड मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया रश्मी सचदेवा ने बाल रोगियों से मिलकर उनकी हिम्मत को सराहते हुए उनमें आत्मबल बढाया। सेशन में नेशनल लेवल स्टोरी टेलर और लेखिका डॉ श्वेता सिंह की ओर से बच्चों को कई रोचक कहानियां सुनाई गई। सेशन के दौरान ’’जंगल में टॉयलेट’’ कहानी में जानवरों के किरदार की कठपुतलियों द्वारा जंगल में शौचालय बनाने की कहानी कही गई। इसके साथ ही बाल रोगियों को ’’टिकली’’ और ’’एक था राजु की कहानी’’ सुनाकर उनका मनोरंजन किया गया।
बच्चों से मिलकर मिली खुशी
रश्मी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर। इनसे मिलकर सीखा कि किस तरह से दुख और मुश्किलों के समय पर भी खुश रहा जा सकता है। इनकी आंखों में सकारात्मक सोच की झलक है। जो हम सभी को काफी प्रेरणा देती है। मुझे इन बच्चों से मिलकर काफी पॉजिटीव एनर्जी मिली है। इस मौके पर बच्चों की ओर से अपनी कविता रचना, कहानी और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को उपहार दिए गए । अनिला कोठारी के नेतृत्व में चल रहे केजीके ड्रीम्ज्र फाउंडेशन द्वारा 1 से 18 साल के बच्चों की मनचाही इच्छाओं को पुरा किया जाता है। अब तक तीन हजार से ज्यादा बाल रोगियों के इच्छाओं को पूरा किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment