भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में हुआ न्यूरोसर्जरी का पहला सफल ऑपरेशन
जयपुर, भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर में न्यूरोसर्जरी का पहला सफल ऑपरेशन किया गया। हाल ही हॉस्पिटल में शुरू हुई न्यूरोसर्जरी की सेवाओं के तहत रविवार को दाएं फेफड़े का कैंसर जो की वर्टिबल (डी8) मे था, की सर्जरी की गई। यह ऑपरेशन हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जन एवं डॉक्टर्स की टीम के द्वारा किया गया।
सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुभा पठानिया ने बताया कि मानसरोवर निवासी कन्हैया लाल पटेल का फेफड़े का कैंसर रीढ की हडडी (डी8) में फैल गया था, जिससे मरीज़ की कमर में अत्याधिक दर्द था और दोनों पैरों में लकवे के लक्षण आरंभ हो गए थे। इससे रोगी का मल-मू़त्र पर नियंत्रण भी खत्म हो सकता था। रोगी का न्यूरोसर्जरी टीम की ओर से ऑपरेशन कर रीढ की हडडी का दबाव हटाकर स्क्रू और रॉड के जरीए पास की सामान्य हडडी से जोडा गया।
सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुभा पठानिया ने बताया कि मानसरोवर निवासी कन्हैया लाल पटेल का फेफड़े का कैंसर रीढ की हडडी (डी8) में फैल गया था, जिससे मरीज़ की कमर में अत्याधिक दर्द था और दोनों पैरों में लकवे के लक्षण आरंभ हो गए थे। इससे रोगी का मल-मू़त्र पर नियंत्रण भी खत्म हो सकता था। रोगी का न्यूरोसर्जरी टीम की ओर से ऑपरेशन कर रीढ की हडडी का दबाव हटाकर स्क्रू और रॉड के जरीए पास की सामान्य हडडी से जोडा गया।
आगामी माह से चिकित्सालय में ब्रेन टयूमर, स्पाइनल टयूमर की सर्जरी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप, ड्रिल एवं एण्डोस्कोप के ज़रिए की जाएगी।
Comments
Post a Comment