भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में इलाज ले रहे बाल कैंसर रोगियों ने की टाइगर श्रॉफ से मुलाकात
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर
का इलाज ले
रहे बाल रोगियों
की अभिनेता टाइगर
श्रॉफ से मिलने
की मनोइच्छा आज
पूरी हुई। हर
दिन एक नई
चुनौती का सामना
कर रहे इन
बच्चो की जब
मनचाही इच्छा
पूरी होती
है तो इनके
चेहरे पे जो ख़ुशी छलकती है
वह बहुत अद्भुत
होती है साथ
ही इन छोटे
प्रयासों से उनके
स्वास्थ्य पे भी
सकारात्मत प्रभाव पड़ता , अस्पताल
के साथ अपनापन
बना रहता है व्
अस्पताल में इलाज हेतू आने का डर
भी खत्म हो
जाता है।
किसी ने माँगा ऑटोग्राफ तो किसी ने की डान्स दिखाने कि फरमाइश
टाइगर श्रॉफ के हाथों बच्चों को मनचाहे उपहार भी दिए।
ड्रीम्ज़ फाउंडेशन (केजीके इनिशिएटिव) की पहल
ड्रीम्ज़ फाउंडेशन का उद्देश्य कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित बालरोगियों को मनचाहे उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाना है।इसके तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के बच्चों की कोई भी एक विश पूरी करने की पहल की जाती है।
ड्रीम्ज फाउंडेशन के की अध्यक्षा श्रीमती अनिल कोठरी जी के नेतृत्व मेंअब तक 3000 से अधिक बच्चों की विश पूरी की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment