कैंसर की रोकथाम हेतु कैंसर जागरूकता शिविर, भगवान् महावीर कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर

भगवान् महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं महावीर स्मारक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 10  जुलाई को अजमेर में निशुल्क कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया | 


शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ कमल किशोर लखेरा ने अपनी सेवाएं दी |  डॉ कमल किशोर ने कहा की कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग खान पान में सतर्कता और शुद्धता रखने पर कैंसर से बच सकते है| प्रथम दो स्टेज पर रोगी की सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियो थेरेपी करने पर काबू पाया जा सकता है |

 छाती में गांठ, लम्बी खांसी, मुँह में छाले , निगलने में तकलीफ , पेशाब में खून, श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर और अन्य कई ऐसे लक्षण कैंसर के हो सकते है | शिविर में 30 से अधिक मरीज़ो की जांच की गई | रोगियों की शुगर एवं रक्तचाप जांच निशुल्क की गई




Comments

Popular posts from this blog

Leukemia – A type of Blood Cancer

Tips to Decrease Your Cancer Risk

कैंसर रोगियों सेवार्थ "आरोग्य धाम" की हुई शुरुआत