NRK.... हमारे प्रेरणा स्त्रोंत
राजस्थान में जब भी कैंसर उपचार का जिक्र होता है, जयपुर के जेएलएन मार्ग पर स्थित भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का नाम अग्रणी संस्थानों में शामिल होता है। इस अस्पताल की प्रेरणा और मानवीय सेवा की पहल को मुकाम देने में अग्रिम पंक्ति में है श्री नवरतन कोठारी।
20 वर्षों से भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के जरिए अनवरत सेवा भाव लाखों कैंसर रोगियों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहा हैं। वहीं कर्मचारियों के लिए पितातुल्य भाव अस्पताल परिवार को लगातार मानवसेवा के लिए प्रेरित करता है।
राजस्थान में कैंसर के खात्मे के लिए नवीन तकनीकों को अस्पताल परिसर में स्थापित करने के प्रयास भी इनके मार्गदर्शन में पूरे हुए।
केजी कोठारी मैमोरियल ट्रस्ट के जरिए जनसेवा का भाव इनके हद्य पटल की निर्मलता दर्शाता है।
27 जून, 2017 का दिन हमारे लिए खास है, इस दिन की खासियत यह है कि हमारे प्रेरणा स्त्रोंत श्री नवरतन कोठारी का 75वां जन्मदिवस है। इनके बारे में लिखने का अक्सर मन करता है क्योंकि इनकी अच्छाईयां हमेशा प्रेरित करती है बेहतर इंसान बनने के लिए। आज जब 75 बसंत अपने जीवनकाल के श्री कोठारी ने पूरे किए है तो कुछ शब्द स्वतः प्रवाहित हो रहे है, इनकीे स्वस्थ जीवन और दीर्द्यायु की कामना के साथ।
श्री कोठारी को जन्मदिवस की अपार शुभकामनाएं।
Comments
Post a Comment