भगवान महावीर कैंसर अस्पताल की तंबाकू भारत छोड़ो मुहिम
विश्व तंबाकू निषेध
दिवस पर भगवान
महावीर कैंसर अस्पताल एवं
रिसर्च सेंटर की ओर
से विशेष कार्यक्रमों
की श्रृंखला आयोजित
की जा रही
है। कार्यक्रम का
मकसद लोगों में
तंबाकू से होने
वाले स्वास्थ्य पर
नुकसान के प्रति
जागरूकता लाना है।
31 मई तक होंगे
आयोजन
भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती अनिला कोठारी ने बताया कि अस्पताल का मकसद तंबाकू से होने वाले कैंसर में हो रही बढ़ोतरी को कम करना है। इसके तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत सिगनेचर कैम्पेनिंग से की गई है। इसमें जेएलएन मार्ग में अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर सिगनेचर वॉल स्थापित की गई है। इस पर 31 मई तक जयपुर निवासी तंबाकू छोड़ने और कैंसर को हराने का संदेश प्रदान कर सकते है।
लिखें संदेश, छोड़े तंबाकू
भगवान महावीर कैंसर अस्पताल
एवं रिसर्च सेंटर
के चिकित्सा निदेशक
मेजर जनरल एस
सी पारीक ने
बताया कि संस्थान
का मकसद प्रभावितों
का इलाज तो
है ही साथ
ही इस रोग
से बचने के
स्वास्थ्य उपायों को अपनाने
पर भी फोकस
है। यह पाया
गया है कि
मुंह के कैंसर
का मुख्य कारण
तंबाकू की लत
है। ऐसे में
विश्व तंबाकू निषेध
दिवस पर दस
दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित
की जा रही
है।
विशेष कैम्पों का आयोजन
कार्यक्रम श्रृंखला के तहत
विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क
स्वास्थ्य जांच कैम्पों
का आयोजन किया
जा रहा है।
इसका मकसद तंबाकू
खाने वाले व्यक्तियों
की स्वास्थ्य जांच
कर कैंसर संभावना
का पता लगाना
है, ताकि समय
पर उपचार प्रारंभ
कर रोग को
खत्म किया जा
सकें। अस्पताल प्रबंधन
की ओर से
लगाए जाने वाले
कैम्प प्रमुखता से
मॉल्स, कॉपोरेट संस्थान, मीडिया
संस्थान, औद्योगिक क्षेत्रों, सरकारी
संस्थानों में आयोजित
किए जा रहे
है।
यह कार्यक्रम हैं खास
कार्यक्रम श्रृंखला के तहत
अलग-अलग दिन
विभिन्न तरह के
आयोजन होगें, जिनमें
सिगनेचर कैम्पेनिंग, हेल्थ चैकअप
कैम्प, ओरल केविटी
चैकअप कैम्प, तंबाकू
जागरूकता व्याख्यान आदि।
Comments
Post a Comment