कैंसर रोग एवं उपचार
कैंसर रोग एवं उपचार
कैंसर रोग क्या है?
कैंसर रोग हमारे अपने शरीर की कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। साधारणतया खराब कोशिका की मृत्यु हो जाती है। परंतु कैंसर में यह खराब कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से वृद्धि करती है।
क्या कैंसर रोग नया है?
कैंसर रोग नया नहीं है। डाइनासोर की हडिडयों में, मिश्र की ममी में भी कैंसर रोग पाये गये है।
क्या कैंसर का पता जल्द अवस्था में लग सकता है?
हां, यदि हम सचेत रहे एवं कोई परेशानी होने पर तुरन्त डाक्टरी जांच करवाऐ तो जल्द अवस्था में पता लग सकता है।
कैंसर के मुख्य लक्षण क्या है?
शरीर के किसी भाग में गॉठ का होना, लगातार लंबे समय तक खॉसी रहना, मल मूत्र में खून आना, खाना निगलने में रूकावट महसूस होना, मुंह में छाले या घाव होना जो कि ठीक नहीं हो रहा हो, आवाज का लंबे समय तक बैठना कैंसर के मुख्य लक्षण होते है।
महिलाओं में स्तन में गॉठ होना, माहवारी के रास्ते बदबूदार पानी या यौन के बाद खून आना, आदि कैंसर के लक्षण होते है।
कैंसर के मुख्य कारण क्या है?
कैंसर के मुख्य कारण में तम्बाकू बीड़ी सिगरेट, हुक्का, चीलम, गुटका, जर्दा, जर्द का पान, अत्यधिक शराब का सेवन आदि मुख्य कारण है।
कैंसर का लाइफ स्टाइल से क्या संबन्ध है?
कसरत (कम करना), ज्यादा तला हुआ खाना खाना, जंक फुड का ज्यादा प्रयोग, मांसाहारी भोजन ज्यादा करना, मोटापा आदि मुख्य कारण है।
भारत में कौनसे कैंसर सर्वाधिक होते है?
मुंख एवं गले का कैंसर पुरूषों में सर्वाधिक होता है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू, गुटखा एवं बीडी सिगरेट है।
महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुख का कैंसर) एवं स्तन कैंसर सबसे अधिक होता है।
कैंसर के बचाव के लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए?
तम्बाकू से हमेशा बचे यह धीमा जहर है। खाना साफ सुथरा घर का बना शाकाहारी खाना खायें, सलाद या फल का उपयोग अवष्य करें, प्रतिदिन व्यायाम करें, मोटापे से बचे।
कैंसर रोग का उपचार ?
कैंसर का उपचार किमोथैरेपी, ऑपरेशन एवं रेडिएशन से किया जाता है। जल्द अवस्था में पता लगने से बिमारी पूर्णतया ठीक हो सकती है, खर्चा भी कम आता है एवं इलाज आसान होता है।
डॉ. ललित मोहन शर्मा
वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ
मेडिकल ऑन्कोलॉजी
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसन्धान केंद्र, जयपुर.
Comments
Post a Comment