तंबाकू सेवन से हुआ कैंसर,भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में कराया इलाज, ठीक होने के बाद लोगों को कर रहे है प्रेरित
लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर निवासी घनश्याम दत्त की तंबाकू खाने की लत ने उनको कैंसर रोगी बना दिया। घनश्याम दत्त वर्ष 1970 से तम्बाकू का सेवन कर रहे है। तम्बाकू के शौक ने इन्हें वर्ष 2006 में कैंसर रोगी बना दिया। जिस तंबाकू की वजह से उनको कैंसर हुआ, अब उसी के सेवन से दूरी बनाने के लिए लोगों को वह जागरूक रहे है।
8 महिने चला इलाज
घनश्याम दत्त |
लोगो को करते है प्रेरित
तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए लोगो को प्रेरित करते है, जब भी किसी युवा को तम्बाकु सेवन करते हुये देखते है तो उसके दुष्प्रभावों से उसे अवगत कराते है, एवं तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रण दिलवाते है।
मन से डर निकल गया
डॉ. अनिल गुप्ता |
लक्षणों को नहीं करें अनदेखा
डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि प्रारम्भिक स्थिति में अस्पताल पहुँचने वाले 90 प्रतिशत कैंसर रोगियों को बचाया जा सकता है, सामान्यत इन लक्षणों को अनदेखा नहीं करें जैसे मुँह में छाला या घाव जो सही नहीं हो रहा हो, अत्यधिक रक्तस्त्राव, शरीर में कहीं भी गांठ का होना, लगातार खांसी या आवाज में बदलाव, अपच या निगलने में कठिनाई, आंत्र या मूत्राशय की आदतों में परिवर्तन आदि पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें।
Comments
Post a Comment