इरफान खान ने की भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के कैंसर पीड़ित बच्चो से मुलाकात
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में ईलाज ले रहे कैंसर पीड़ित बच्चों ने इरफान खान से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी, उनकी यह इच्छा आज पूरी हुई। हर दिन एक जंग की तरह अपनी बीमारी से लड़ रहे इन बच्चों की मनचाही इच्छापूर्ति होने पर उनके चेहरे पर जो ख़ुशी झलकती है वह बहुत ही अदभूत होती है।
किसी ने मांगा आटोग्राफ तो किसी ने की डायलॉग बोलने की फरमाईश
कैंसर पीड़ित बच्चों में किसी ने इरफान खान से ऑटोग्राफ लिया तो किसी बच्चे के कहने पर उन्होंने अपने विख्यात डायलॉग बोलकर बच्चों का मनोरंजन किया।
के.जी.के ड्रीम्ज फाउंडेशन की पहल
के.जी.के ड्रीम्ज फाउंडेशन का उद्देश्य कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित बालरोगियों को उनके मनचाहे उपहार देकर चेहरों पर मुस्कान लाना है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के बच्चों की कोई भी एक विश पूरी करने की पहल की जाती है।
के.जी.के ड्रीम्ज फाउंडेशन के द्वारा अब तक 3000 से अधिक बालरोगियों की विश पुरी की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment