कैंसर रोगियों सेवार्थ "आरोग्य धाम" की हुई शुरुआत
कैंसर रोगियों सेवार्थ "आरोग्य धाम" की हुई शुरुआत भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को आरोग्य धाम का उद्घाटन किया गया। कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर से संचालित इस धाम में गरीब कैंसर रोगियों हेतु उपचार के दौरान ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की सुविधा दी जाएगी। आरोग्य धाम का उद्घाटन चिकित्सालय के अध्यक्ष श्री न वरतन कोठारी, प्रबंधन्यासी श्री विमलचंद सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती अनिला कोठारी ने किया। कोविड संक्रमण के बचाव के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित इस कार्यक्रम में चुनिन्दा लोगों को ही शामिल किया गया। इस मौके पर चिकित्सालय के अध्यक्ष श्री नवरतन कोठारी ने बताया कि चिकित्सालय का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में उपचार से वचिंत ना रहे। इसके लिए चिकित्सालय की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि आरोग्य धाम में इन रोगियों को उपचार के दौरान ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। सौ लोगों की आवास सुविधाएं वाले इस धाम में सभी आधारभूत ...