कोरोना संक्रमण के दौरान विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ कैंसर का उपचार उपलब्ध
कोरोना संक्रमण के दौरान विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ कैंसर का उपचार उपलब्ध कोरोना संक्रमण के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुसार भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में कैंसर की जांच एवं उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हॉस्पिटल के प्रवेश के साथ ही स्क्रीनिंग प्रकिया शुरू हो जाती है। रोगी और उसके सहायक को मास्क लगाना अनिवार्य है। हॉस्पिटल में प्रवेश पर सभी का टेम्प्रेचर चैक करने के साथ ही हाथ सेनेटाइजर से साफ करवाएं जाते है। हर स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है। कोरोना संक्रमित क्षेत्र से आने वाले रोगी, वह रोगी जिन्हे संक्रमण के लक्षण हो, जो रोगी पहली बार हॉस्पिटल दिखाने के लिए आए हैं, उनका कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाया जाता है। रिसेप्शन से लेकर डॉक्टर की कंसल्टेशन तक सभी चरणों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।