Posts

Showing posts from August, 2018

जीवनदान परियोजना से सचिन को मिला जीवनदान

Image
हार के आगे जीत   अलवर के रहने वाले सचिन (3वर्ष) को बार-बार बुखार आने और शरीर पर गांठ होने की शिकायत थी। माता-पिता ने स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया लेकिन सचिन की परेशानियां कम नहीं हुई। सचिन के पिता किसी परिजन की सलाह पर सचिन के उपचार के लिए जयपुर के भगवान महवीर कैंसर चिकित्सालय एंव अनुसंधान केन्द्र पहुंचे। चिकित्सालय में डॉ उपेन्द्र शर्मा ने सचिन की जांचे करवाई जिसमें सचिन को रक्त कैंसर (अक्यूट लिम्फोब्लॉस्टिक ल्यूकीमिया-लो रिस्क) होना पाया गया। इसका अनुमानित खर्च लगभग पांच लाख रूपए बताया।  सचिन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में कैंसर के उपचार को वहन करना उनके लिए संभव नहीं था। सचिन के पिता गिरीश को उस समय राहत की सांस मिली जब उन्हें पता चला कि चिकित्सालय में उपचार साध्य रक्त कैंसर के रोगियों को जीवन दान परियोजना के अन्तर्गत निशुल्क उपचार उपलब्ध है। डॉक्टर की अनुशंसा के पश्चात सचिन को परियोजना में पंजीकृत कर उसके उपचार की शुरूआत की गई।  सचिन का लम्बे समय तक उपचार चला, जिस दौरान बच्चे के स्वास्थ्य में कई उतार-चढाव भी आए। नियमित उपचार करवाने...

RISK FACTORS & SYMPTOMS OF PRIMARY BONE CANCER

Image
RISK FACTORS & SYMPTOMS OF PRIMARY BONE CANCER Primary Bone cancers arise from the bones of the body. They may be benign or malignant bone cancer. Benign tumors do not spread to the body while malignant bone tumors have tendency to spread in the other organs of the body. These are also known as bone sarcomas. The cause of bone cancer isn’t exactly known, but there are certain factors that may contribute to or increase a person’s chances of forming abnormal growths in the bone. Abnormal Cellular Growth, Sporadic mutations, germ cell, inheriting a faulty gene are some theories describe the developing bone tumors.         Risk factors for bone cancer: ·          Having a family history of cancer, especially bone cancer. ·          Having received radiation treatment or chemotherapy in the past. ·          Having Paget’s disease...