जीवनदान परियोजना से सचिन को मिला जीवनदान
हार के आगे जीत अलवर के रहने वाले सचिन (3वर्ष) को बार-बार बुखार आने और शरीर पर गांठ होने की शिकायत थी। माता-पिता ने स्थानीय अस्पताल में उपचार करवाया लेकिन सचिन की परेशानियां कम नहीं हुई। सचिन के पिता किसी परिजन की सलाह पर सचिन के उपचार के लिए जयपुर के भगवान महवीर कैंसर चिकित्सालय एंव अनुसंधान केन्द्र पहुंचे। चिकित्सालय में डॉ उपेन्द्र शर्मा ने सचिन की जांचे करवाई जिसमें सचिन को रक्त कैंसर (अक्यूट लिम्फोब्लॉस्टिक ल्यूकीमिया-लो रिस्क) होना पाया गया। इसका अनुमानित खर्च लगभग पांच लाख रूपए बताया। सचिन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में कैंसर के उपचार को वहन करना उनके लिए संभव नहीं था। सचिन के पिता गिरीश को उस समय राहत की सांस मिली जब उन्हें पता चला कि चिकित्सालय में उपचार साध्य रक्त कैंसर के रोगियों को जीवन दान परियोजना के अन्तर्गत निशुल्क उपचार उपलब्ध है। डॉक्टर की अनुशंसा के पश्चात सचिन को परियोजना में पंजीकृत कर उसके उपचार की शुरूआत की गई। सचिन का लम्बे समय तक उपचार चला, जिस दौरान बच्चे के स्वास्थ्य में कई उतार-चढाव भी आए। नियमित उपचार करवाने...