Posts

Showing posts from April, 2017

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती बच्चों की युवा उद्यमियों ने पूरी की "विश"

Image
जयपुर भ्रमण पर आई यंग फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन, दिल्ली की युवा उद्यमियों ने कैंसर पीड़ित बच्चों से मुलाकात कर उनकी विश को पूरा किया। भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मिराकी किचन में आयोजित कार्यक्रम में पांच कैंसर पीड़ित बच्चों की विश पूरी की गई। ड्रीम्स  फाउंडेशन की है पहल भगवान महावीर कैंसर अस्पताल की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि मरीज बच्चों में आत्मविश्वास बढाने और हैप्पी इंडेक्स में इजाफे की पहल केजीके ग्रुप के ड्रीम्स फाउंडेशन की है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 16 साल की आयुवर्ग के बच्चों की कोई भी एक विश पूरी करने की पहल की जाती है। इसी दिशा में यंग फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन की युवा उद्यमियों के द्वारा बच्चों की इच्छा के अनुसार उपहार दिए गए। 5 बच्चों की विश हुई पूरी बच्चों की विश भी अनूठी रही। इनमें से 3 बच्चों को मोबाइल फोन, एक को रिमोट कार एवं एक को रिमोट से संचालित मोटर साइकिल प्रदान की गई। उपहार मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। लाभांवित बच्चो...

Bhagwan Mahaveer Cancer Hospital Social Initiatives,Campaign on Early Detection of Cancer

Image
BMCHRC organised early detection & awareness camp in collaboration with Airforce at   Airforce station, near  Jalmahel , J aipur , R ajasthan . Our aim to organised these camps is for early diagnosis of cancer & to spread awareness among masses. Considering these bare facts this department has successfully made appreciable attempts through its mobile unit camps in the field of cancer awareness and early detection in the distant remote and slum areas not only of Rajasthan state but in neighboring states including Madhya Pradesh & Haryana.  Since 1999 till date hospital has organized around 1,000 camps screening about 1,60,000 patients. In the larger interest of the community, camp team comprising of General Physician, Oncologist, Gynecologist, ENT Specialist, Radiographer, Paramedical & Nursing Staff disseminate their services at the door steps of needy and deserving patients. Published by: Department of Public Relations ...

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एन्ड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स की बड़ी उपलब्धि, जटिल ऑपरेशन कर जांघ से निकाली 9 किलो की गांठ

Image
जयपुर। जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एन्ड रिसर्च सेंटर के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। दुर्लभ बीमारी लार्ज साॅफ्ट टिषु सारकोमा विद न्यूरो वसकूलर इंवाल्वमेन्ट से पीड़ित मरीज मंजीत का सफल आॅपरेशन कर अस्पताल के चिकित्सकों ने यह उपलब्धि हासिल की है। मंजीत का सफल आॅपरेशन भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय के डाॅ. प्रवीण गुप्ता, वरिष्ठ हड्डी कैंसर रोग विषेषज्ञ ने किया है।  10 वर्षों से थी गांठ  श्रीगंगानगर के रहने वाले मंजीत ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से दांये पैर की जांघ पर ऊभरती हुई गांठ से पीड़ित थे। वर्ष 2013 तक यह गांठ ज्यादा तकलीफ दायक नहीं थी इसलिए चलने फिरने में कोई परेशानी नहीं हुई।  2013 में यह गांठ अप्रत्याषित रूप से बढ़ने पर लुधियाना के अस्पताल में आॅपरेशन करवाया। आॅपरेशन के कुछ महिनों बाद ही गांठ वापस बनने लगी एवं चलने-फिरने में तकलीफ होने लगी। कुछ ही दिनों में ये गांठ इतनी बढ गई की चलना तो दूर उठना-बैठना भी बहुत मुश्किल हो गया। स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श करने पर उन्होंने पैर काटने की सलाह दी।  पैर काटने की आ गई थी नौबत लार्ज साॅफ्ट टिषु...